Previous Achievements:
Despite of very unfavourable conditions within a very short span of time the college witnessed remarkable achievements during the last years in various fields. Commendable achievements were made in the field of academics and last year the first batch passed out from the college. The students of the college won laurels for our college at HPU Youth Festival Group I Competition held at Government College Nahan in the year 2018, where our college won the first prize in Elocution Competition. For the third consecutive year, our students won first prize in Poetry Recitation Competition at State Level Hindi Divas held at Gaiety Theatre Shimla.
Legal Awareness Camp
राजकीय महाविद्यालय भरली (आंजभोज) में प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में “लीगलअवेयरनेस कैंप”( कानून जागरूक शिविर) जिसमें श्री बसंत वर्मा जी (एसीजेएम) सचिव डिस्टिकलीगल सर्विस अथॉरिटी नाहन, सिरमौर ने महाविद्यालय के छात्रों को कानून के बारे में जागरूक कियाI उन्होंने कहना कि कानून की जानकारी अति आवश्यक है, तथा इससे बचा नहीं जा सकताI उन्होंने भारत के संविधान तथा उसकी विशेषता के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला तथा उन्होंने आगे कहा कि भारत में कानून बनाने के लिए व उसको लागू करने के लिए तथा कानून को परिभाषित करने के लिए अलग- अलग से तीन हिस्से हैं I कानून को परिभाषित करने के लिए न्यायपालिका की आवश्यकता हुई है ताकि कानून बनाने के बाद उसको सही तरीके से परिभाषित किया जा सके वह समाज में कानून को ठीक तरह से परिभाषित करके लागू किया जा सके उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक व्यक्ति के अपने अधिकार व कर्तव्य हैं अपने अधिकारों के साथ-साथ उन्हें कर्तव्यों से भी वाकिफ होना चाहिए आईपीसी1860 के बारे में विस्तार में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह विभिन्न प्रकार के अपराधों को परिभाषित करता है तथा विशेषतया पुलिस विभाग में बहुत सहायता प्रदान करता हैI महाविद्यालय के छात्रों को जागरूक करते हुए उन्होंने एंटीरैगिंगएक्ट2009 को बनाने की आवश्यकता व इसकी विशेषताओं पर विस्तार से अपने विचार रखें I उन्होंने आगे बताया कि धर्म भी कानून का रूप ले सकता है जैसा कि अभी राम जन्मभूमि के केस का निर्णय करने के लिए किया जा रहा है हिंदू विवाह कानून RTI 2006, यातायात कानून , यातायात कानून -1872, संपत्ति कानूनI अभी उपलब्ध 51500 कानूनों तथा उसमें किए गए समय के हिसाब से व जरूरतों के हिसाब से बदलाव की व्याख्या की महाविद्यालय के छात्रों को दूर करने का बहुत सारे प्रश्न पूछे इसमें महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों ने प्रोफेसर मोहन सिंह चौहान, प्रोफेसर ध्यान सिंह तोमर, श्रीमती रेखा तोमर सुप्रिडेंट महाविद्यालय, प्रो0 सतपाल शर्मा जी, श्री नागेशघिल्डियाल, कविता शर्मा व अन्य कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मंच के माध्यम से माननीय वर्मा जी ने कानूनी सहायता कौन ले सकता है इसके बारे में भी जानकारी दी जिसके तहत उन्होंने कहा कि स्वर्ण जाति के वह व्यक्ति जिनकी सालाना आय ₹300000 से कम है मुफ्त कानूनी सहायता लेने के अधिकारी हैं तथा पात्र हैं तथा sc.st.obcको भी इसकी मुफ्त कानूनी सलाह की सुविधा उपलब्ध रहेगीI
हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान
पोंटा साहिब के गिरिपार के आंजभोज क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय भरली के विद्यार्थियों ने शिमला के गियटीथिएटर में हुए राजभाषा दिवस समारोह में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एक बार फिर इस महाविद्यालय का नाम रोशन किया । कॉलेज के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान अर्जित कर समूचे आंजभोज क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में इस महाविद्यालय के विक्कीचौहान, स्नातक पांचवां सत्र तथा नरेंद्र चौहान, स्नातक पांचवां सत्र के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश में दूसरा स्थान अर्जित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों व टीम के साथ गए प्रध्यापक को इस शानदार जीत पर बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के बावजूद यह शानदार सफलता ग्रामीण के पिछड़े क्षेत्र के विद्यार्थियों के लक्ष्य के प्रति समर्पण को दर्शाती है। साथ ही इस राज्य स्तरीय विजय ने महाविद्यालय भरली को प्रदेश के शिक्षा मानचित्र स्थान दिलाया । इस मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉक्टर मोहन सिंह ठाकुर, डॉ ध्यान सिंह तोमर, प्रो 0 सुशील तोमर, प्रो0 सतपाल शर्मा, श्रीमती रेखा तोमर, नागेशघिर्डियाल व सुश्री कविता शामिल रहे।
Fit India Run
आज 2 अक्टूबर2019 को राजकीय महाविद्यालय भरली, (आँज-भोज) में fit India Run का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि श्री अनिल सैनी जी ने शिरकत की जो पोंटा साहिब रोटरीक्लब के वर्तमान अध्यक्ष हैं। उनके साथ भूतपूर्व रोटरीक्लब अध्यक्ष हिमांशु भाटिया जी तथा सुबोध शर्मा जी भी उपस्थित रहें। छात्रों ने दौड़ के साथ-साथ सफाई अभियान भी चलाया और लोगों को सफाई के लिए जागरूक समापन समारोह कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ मोहन चौहान बच्चों को सफाई के लिए जागरूक किया तथा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा। प्रो० सुशील तोमर और प्रो० सतपाल शर्मा दोनों ने इस दौड़ का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया। छात्रों ने महाविद्यालय कैंपस में सफाई की और नघेता के बाजार को भी साफ किया। इस अवसर पर बच्चों को टोपियाँ भी वितरित की गई।
महाविद्यालय भरली में बीए/बीकॉम प्रथम वर्ष का परिणाम 100% रहने से खुशी की लहर:
इस सत्र 2018-19 में महाविद्यालय भरली का प्रथम वर्ष का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा। इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य श्री राजेंद्र शर्मा जी, महाविद्यालय जुझारू स्टाफ तथा यहां के होनहार छात्र-छात्राएं जिम्मेवार है। हमारा भरली महाविद्यालय अभी शिशु अवस्था में ही है इसे खुले हुए 4 साल ही हुए हैं। इस बार महाविद्यालय का प्रथम वर्ष का है परीक्षा परिणाम 100% रहा है। यह महाविद्यालय के लिए एक गर्व का पल है। इस परीक्षा परिणाम से ना केवल महाविद्यालय स्टाफ तथा छात्र बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग बहुत खुश है। स्थानीय पंचायतों के प्रधानों तथा पीटीए प्रतिनिधियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ को इसके लिए बहुत सारी बधाई दी। हम उम्मीद करते हैं कि इस परीक्षा परिणाम से अगले सत्र के लिए छात्रों की संख्या दुगनी गति से बढ़ जाए। राजकीय महाविद्यालय भरली में हाल में घोषित हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित बी ए प्रथम वर्ष के विदयार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एंव परिणाम सर्वत्र चर्चा का विषय है ।उलेखनीय है कि विश्वविद्यालय स्तर पर इस कक्षा का परिणाम केवल मात्र 53 प्रतिशत रहा एंव जिससे सामान्य रूप से परिणामों को लेकर अत्यंत निराशा का वातावरण है एंवविदयार्थियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इन परिणामों की महत्ता इस तथ्य से भी प्रकट होती है क्योंकि नए वार्षिक व्यवस्था में 2 से अधिक विषयो में फेल को विद्यार्थियों को फिर से मुड़ पिछली में ही बैठना पड़ेगा। इन पंक्तियों के बीच हमारे सारे छात्र द्वितीय वर्ष में बैठेंगे। महाविद्यालय के छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय के प्राध्यापक पढ़ाई को रुचिकर बनाकर पढ़ाते हैं।